भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs AUS) का अंतिम मुकाबला बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा। सीरीज के दो मैचों में दोनों टीमों को 1-1 मैच में जीत दर्ज की है। सीरीज का यह मुकाबला निर्णायक है। दोनों टीमों के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति हो गई है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को बुरी तरह हराते हुए सीरीज में बराबरी की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से धमाकेदार गेंदबाजी देखने को मिली थी।
भारतीय टीम को ओपनिंग से लेकर मध्य क्रम तक बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में सुधार के बाद ही टीम इंडिया को जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। स्टार्क ने पिछले मैच में पांच विकेट झटके थे। इस बार भी वह खतरनाक साबित हो सकते हैं। दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव/इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
Australia
स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लैबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क, शॉन एबॉट, नाथन एलिस
पिच और मौसम की जानकारी
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। गेंदबाजों को पिच से शुरुआती मदद मिलेगी। इसके अलावा बारिश के आसार भी हैं। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को आसानी रहती है। शाम के समय गेंद पिच पर स्किड करती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां लाइव देख सकते हैं।