#2 रविंद्र जडेजा
बाएं हाथ के भारतीय आल राउंडर रविंद्र जडेजा इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। रविंद्र जडेजा को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद वनडे टीम में शामिल किया गया था।
गेंदबाज़ी की बात करें तो बाएं हाथ के इस आल राउंडर ने 4 मुकाबलों में गेंदबाज़ी करते हुए 63.3 की औसत और 4.75 की इकॉनमी से सिर्फ 3 विकेट ली।
बल्लेबाज़ी की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा लम्बे शॉट मरने में भी असफल रहे। उन्होंने 3 मुकाबलों में बल्लेबाज़ी की, जिसमे उन्होंने 15 की औसत और 60 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 47 रन बनाए।
#1 अम्बाती रायुडू
भारत के लिए वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ अम्बाती रायुडू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज़ में फ्लॉप साबित हुए। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों में 11 की औसत से सिर्फ 33 रन बना पाया।
अम्बाती रायुडू को विश्वकप की टीम में अपनी जगह पुख्ता करने के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा, नहीं तो दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत उनकी जगह ले सकते हैं।