भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच नागपुर टेस्ट मैच के दौरान बेहतरीन राइवलरी देखने को मिली। दोनों ही दिग्गज एक दूसरे के साथ बैंटर में नजर आए और इससे मैच में भी काफी रोमांच आ गया।
नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन उनका फैसला दूसरे ही ओवर में गलत साबित हुआ। पिछले साल ढेर सारे रन बनाने वाले ओपनर उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने एक नीची रहती गेंद पर एलबीडबल्यू आउट किया और वह 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हुए। अगले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा और डेविड वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर भी महज 1 ही रन बना पाए। 2/2 के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का काम मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने किया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था। लैबुशेन 47 और स्मिथ 19 रन बनाकर नाबाद थे, दोनों के बीच 74* रनों की साझेदारी हो चुकी थी और इन्होंने पारी को संभाला।
अश्विन और मार्नस लैबुशेन के बीच दिखा बैंटर
इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया और इस दौरान मार्नस लैबुशेन और अश्विन के बीच बेहतरीन बैंटर देखने को मिला। अश्विन की अगर बात करें तो वो अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 89 विकेट चटका चुके हैं। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तब अश्विन ने कंगारू टीम के खिलाफ 21 विकेट चटकाए थे। इस बार भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। कंगारू टीम ने टूर से पहले अश्विन के खिलाफ खास तैयारी भी की थी। उन्होंने अश्विन जैसे गेंदबाज को ही बुलाकर उनके खिलाफ बल्लेबाजी का प्रैक्टिस किया।