भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की कमी काफी खल रही है। गावस्कर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी लकी है कि पंत इस वक्त टीम में मौजूद नहीं हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत अब रिकवर हो रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं और उनके जल्द मैदान में वापसी की आस लगा रहे हैं। 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था और फिर उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ऋषभ पंत की कमी काफी खल रही है - सुनील गावस्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान पंत की कमी काफी खल रही है और गावस्कर ने भी इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी लकी है कि ऋषभ पंत टीम में नहीं हैं। ऋषभ पंत अगर आप सुन रहे हैं तो बता दें कि हम आपको काफी मिस कर रहे हैं। जल्द ही ठीक हो जाइए।
आपको बता दें कि पंत ने पिछले 2-3 सालों में टेस्ट मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई दिग्गज तेज गेंदबाजों के सामने बेखौफ होकर शॉट खेले और अपनी टीम को सफलता भी दिलाई। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराने में भारत की ओर से ऋषभ पंत का बड़ा योगदान था। खासतौर पर पंत का तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक गेम ऑस्ट्रेलिया को काफी भारी पड़ा था।