IND vs AUS: "कप्तान पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर के बिना भी भारत का सामना करने को तैयार ऑस्ट्रेलिया टीम" - पीटर हैंड्सकॉम्ब

Australia Tour of India Training Session
Australia Tour of India Training Session

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। वहीं, तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को दो बड़े झटके लग चुके हैं। टीम के कप्तान पैट कमिंस और ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंदौर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन फिर भी कंगारू टीम के हौसले बुलंद हैं। टीम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) का मानना है कि कप्तान कमिंस और वॉर्नर की गैरमौजूदगी से तीसरे टेस्ट में मुश्किल होगी, लेकिन उनके बिना शेष टेस्ट मैचों में भारत का सामना करने के लिए हमारे पास पर्याप्त तैयारी और जानकारी है।

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट हारकर ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पीछे है। वहीं, दिल्ली टेस्ट हारने के बाद पैट कमिंस सिडनी में अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट गए। जबकि वॉर्नर भी दूसरे टेस्ट में अपनी कोहनी में फ्रैक्चर और चोट लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए।

'भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा, लेकिन...'

वहीं, तीसरे टेस्ट मैच से पहले हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि इंदौर में भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, "वे दो विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और पैट हमारे कप्तान भी हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से यह मैच मुश्किल होगा। इन दोनों के नहीं होने से बड़ा नुकसान होने वाला है। लेकिन हमारे पास वह सभी जानकारी है जिसकी हमें जरूरत है। हमारे पास प्रशिक्षण और सुविधाएं हैं जिनकी हमें इंदौर और अहमदाबाद में अच्छा करने के लिए जरूरत है।"

बता दें कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क उंगली की चोट से उबरने के बाद फिर से फिट हो गए और वे तीसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "स्टार्क चोट से वापसी कर रहे हैं और ग्रीन चोट से वापसी कर रहे हैं। हमारे पास संभावित रूप से कुछ बड़े नाम आने वाले हैं, तो वह रोमांचक हिस्सा भी है।"

कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। उन्होंने 2015 से 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।

हैंड्सकॉम्ब ने कहा, "वह बहुत ज्यादा नहीं बदले हैं। यह दर्शाता है कि वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वह खेल के बारे में बहुत सोचते हैं, इसलिए वह पैट अंडर रहने के लिए अच्छे हैं। वह स्पष्ट रूप से इस स्थिति में भी अनुभवी हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है, इसलिए वह सामान्य तरीके से अपना काम कर सकते हैं। वह पहले अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाएंगे और बाद में कप्तानी करेंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications