India should select five spinners against Australia: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया था। टीम में चार विशेषज्ञ स्पिनर्स को जगह दी गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में मोहम्मद शमी भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल इकलौते विशेषज्ञ तेज गेंदबाज थे। भारतीय टीम को इसका फायदा भी मिला था और उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 249 रन बनाने के बावजूद 44 रन से मैच जीत लिया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल को लेकर अब भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी यह सवाल हर किसी के मन में है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत को प्लेइंग इलेवन में पांच स्पिनर शामिल करने की सलाह दी है।
ARY चैनल से बात करते हुए अकमल ने कहा, मेरा मानना है कि उन्हें शमी को बाहर करके वाशिंगटन सुंदर को टीम में लाना चाहिए। एक छोर से हार्दिक पांड्या नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं तो वहीं दूसरे छोर पर वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभा सकते हैं।
सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इस टूर्नामेंट से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भी सुंदर को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। ऐसे में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ शमी को बाहर करके उन्हें उतारना एक बड़ा रिस्क भी हो सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय टीम ऐसा कोई रिस्क लेने के लिए तैयार है।
वरुण चक्रवर्ती का खेलना तो तय
अपने करियर का केवल दूसरा वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का डेब्यू मैच खेलते हुए वरुण चक्रवर्ती ने जैसा प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था उसके बाद उन्हें बाहर कर पाना आसान नहीं होगा। चक्रवर्ती ने पांच विकेट हासिल किए थे और काफी प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। उनकी गेंद को पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में केवल स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ही पहले उनका सामना कर चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम निश्चित रूप से चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को चक्रवर्ती के साथ टेस्ट किया जाए। उन्होंने लगातार यह साबित किया है कि वह भारत के लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं।