Cheteshwar Pujara on Rohit Sharma's batting position: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में वैसे तो कई चीजों को लेकर लगातार चर्चा जारी है लेकिन इसमें एक हॉट टॉपिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन भी है। रोहित ने पर्थ टेस्ट नहीं खेला था और उसमें केएल राहुल ने बतौर ओपनर अच्छा किया था। इसी वजह से उन्होंने एडिलेड में भी राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया और खुद नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, रोहित का नए क्रम पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और इसी वजह से उन्हें कई दिग्गज फिर से ओपनिंग करने की सलाह दे रहे हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा की राय लग है। पुजारा का मानना है कि रोहित को मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टेस्ट अपनी पत्नी रितिका सजदेह के दूसरी बार मां बनने की वजह से स्किप किया था। इसी वजह से राहुल को टॉप ऑर्डर में आना पड़ा। वहीं जब रोहित ने वापसी की तो उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की लेकिन एडिलेड टेस्ट में उनके बल्ले से दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर सिर्फ 9 रन आए। रोहित बिलकुल भी सहज नहीं दिखे और इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उठाया।
चेतेश्वर पुजारा ने क्यों दी रोहित शर्मा को मध्यक्रम में ही खेलने की सलाह?
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि रोहित शर्मा को अपनी तकनीक पर काम करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि रोहित को अपना ओपनिंग स्पॉट भविष्य को ध्यान में रखते हुए त्याग देना चाहिए। पुजारा ने कहा:
"न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, इसलिए उन पर प्रदर्शन करने का थोड़ा दबाव है। लेकिन उनके जैसा कोई व्यक्ति जो अपने खेल को जानता है, उन्हें बस ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक होना होगा, और अपने फुटवर्क पर थोड़ा और काम करना होगा। अगर वह थोड़ा ज्यादा पैर निकालेंगे तो इससे मदद मिलेगी।
स्टंप लाइन उन्हें काफी परेशान कर रही है। वह बोल्ड या फिर एलबीडब्ल्यू आउट हो रहे हैं, जो उनके लिए थोड़ी चिंता की बात है। नेट्स में उन्हें इसी लाइन पर काम करना होगा क्योंकि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों में वह अधिक सहज दिख रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए। हम भारत के भविष्य, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को देख रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, शुभमन के भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की संभावना है। हमें लंबी अवधि के बारे में सोचना चाहिए और यही कारण है कि मुझे लगता है कि रोहित को नंबर 6 पर बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए।"