केएल राहुल को फिर मिलेगा ओपनिंग का मौका! रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले दिया बड़ा हिंट

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty

Rohit Sharma likely to bat in middle order again: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेल गया। डे-नाइट टेस्ट में भारत की करारी हार हुई ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। अब अगला मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। हालांकि, भारतीय टीम अभी भी एडिलेड में है और तीसरे टेस्ट के लिए जमकर तैयारी कर रही है। वहीं अगले मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि उनका नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का दांव सफल साबित नहीं हुआ। वहीं, उनकी जगह पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स रोहित को फिर से टॉप ऑर्डर में ही बल्लेबाजी की सलाह दे रहे हैं लेकिन लगता नहीं है कि रोहित ऐसा करने के मूड में हैं।

Ad

नेट्स में भारत के बल्लेबाजी क्रम में नहीं दिखा कोई बदलाव

मंगलवार को भारतीय बल्लेबाजों ने एडिलेड में नेट्स में बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। इसी दौरान ब्रॉडकास्टर्स ने बताया कि भारत के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं है। भारत की तरफ से सबसे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए। इसके बाद, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी नेट्स में आए। इससे संकेत मिलता है कि रोहित शायद एक बार फिर ओपनिंग ना करें और वे मध्यक्रम में ही ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते दिखें।

Ad

सुनील गावस्कर ने दी टॉप ऑर्डर में लौटने की सलाह

एडिलेड में रोहित शर्मा के फ्लॉप शो के बाद भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने हिटमैन को एक बार फिर से टॉप ऑर्डर में वापस आने की सलाह दी। स्पोर्ट्स तक के हवाले से गावस्कर ने कहा:

"उन्हें अपने नियमित स्थान पर लौट जाना चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि राहुल ने ओपनिंग क्यों की थी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। अब मैं समझ सकता हूं कि उन्होंने दूसरे टेस्ट में उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में क्यों रखा, उन्होंने जायसवाल के साथ 200 से अधिक की साझेदारी की थी। लेकिन अब जब वह इस टेस्ट में स्कोर नहीं कर सके, तो मुझे लगता है कि राहुल को नंबर 5 या नंबर 6 पर वापस जाना चाहिए और रोहित शर्मा को ओपनिंग करनी चाहिए। रोहित अगर शुरुआत में तेजी से रन बनाते हैं तो वह बाद में बड़ा शतक भी लगा सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications