रांची टेस्ट का तीसरा दिन बहुत हद तक भारत के नाम रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट भी लिए, लेकिन चेतेश्वर पुजारा के शतक ने भारत को मैच में बनाये रखा है। पुजारा फिलहाल 130 रन बनाकर नाबाद हैं और कल साहा के साथ मिलकर वो भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे। मुरली विजय ने भी आज बढ़िया पारी खेली थी, लेकिन कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे आज फ्लॉप रहे। मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि वो कल भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। विजय ने अपनी पारी पर निराशा भी जताई और उन्होंने कहा कि इस पारी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी और वो ऐसे आउट नहीं होना चाहते थे। तीसरे दिन के खेल के बाद क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं:
(पुजारा ने अपनी पारी से भारत को मैच में बनाये रखा है और ऑस्ट्रेलिया ने भी अच्छी गेंदबाजी की)
(चेतेश्वर पुजारा ने काफी अनुशासन से बल्लेबाजी की और इसी वजह से उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया)
(हमने पुजारा को बल्ले से ध्यान लगाते हुए देखा है)
(बढ़िया पारी पुजारा, उम्मीद करता हूँ कि वो अब ज्यादा रन न बनाएं)
(चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी, अब उम्मीद है कि अश्विन दूसरी पारी में गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाएंगे)