India vs Australia BGT Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अचानक ही बड़ा फैसला करते हुए बीच मैच में अपने एक स्टार खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया है।
जी हां... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के बीच इस मैच के दूसरे दिन शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिय ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने अपनी टीम के एक युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर को स्क्वॉड से बाहर कर उन्हें बिग-बैश लीग के इस सीजन में खेलने के लिए रिलीज कर दिया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को किया रिलीज
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला शनिवार को किया। जिसके बाद अब ब्यू वेबस्टर टी20 लीग बिग-बैश लीग में अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स की टीम के साथ जुड़ जाएंगे और केनबरा में सिडनी थंडर्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिसके साथ ही इस युवा खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का सपना फिलहाल के लिए टूट गया है।
आपको बता दें कि तस्मानिया के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच की स्क्वॉड में शामिल किया था। वेबस्टर के घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मिचेल मार्श के पहले टेस्ट मैच के बाद अनफिट होने पर उनके कवर के तौर पर टीम में जगह दी थी। लेकिन मार्श पूरी तरह से फिट हैं और वो टीम के साथ लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेबस्टर को रिलीज करना ही सही समझा।
31 साल के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करें तो इनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 2014 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अब तक 93 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5297 रन बनाए। इस दौरान वो 12 शतक के साथ ही 24 अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे, तो साथ ही 148 विकेट भी हासिल किए हैं।