भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) चोट की वजह से आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी और उनकी ये चोट इतनी गहरी है कि अब पूरी सीरीज से ही बाहर होना पड़ा है। अब वो वापस सिडनी लौट जाएंगे लेकिन वनडे सीरीज के लिए उनकी वापसी की उम्मीद है।
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के सिर पर दिल्ली टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी। इसके बाद कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी जगह मैट रेनशॉ को शामिल किया गया था। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत की थी और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की थी।
मेडिकल टेस्ट के बाद डेविड वॉर्नर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
अब खबर आ रही है कि वॉर्नर आखिरी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की पूरी कोशिश की थी लेकिन टेस्ट के बाद अब वो अधिकारिक तौर पर सीरीज से बाहर हो गए हैं और अपनी फैमिली के साथ वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। उनकी जगह पर किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर को शामिल किए जाने की संभावना कम ही है। ट्रैविस हेड इंदौर टेस्ट मैच में ओपन कर सकते हैं। वहीं कैमरन ग्रीन भी तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए फिट हैं।
गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले दो मैचों में वॉर्नर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। नागपुर टेस्ट में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज दोनों पारियों में सिर्फ 11 रन बना पाया था, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 15 रन बनाये थे।