भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कल 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी ओवर में एक रोमंचाक जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की निगाहें सीरीज में बराबरी पर होगी तो भारतीय टीम बढ़त को 2-0 करना चाहेगी। कल होने वाले मुकाबले पर बारिश की भी मार देखने को मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों से तिरुवनन्तपुरम में बारिश देखने को मिल रही जिसकी वजह से मैदान की भी आउटफील्ड गीली हुई है।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले के लिए शायद ही कोई बदलाव करें और विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेंगे लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। वर्ल्ड कप के बाद रेस्ट पर रहे ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और एडम जाम्पा को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, शॉन एबोट, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडोर्फ, एडम जाम्पा।
पिच और मौसम की जानकारी
तिरुवनन्तपुरम के मैदान की पिच पर हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है। लेकिन बारिश की आशंका भी इस मुकाबले में बनी हुई है। आज लगातार हुई बारिश के चलते पूरे मैदान पर पानी भर गया जिसके चलते आउट फील्ड धीमी देखने को मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 6:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है। वहीं जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।