ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में खामोश रहा। वो सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने एक बेहतरीन गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद डेविड वॉर्नर के ऊपर काफी सवाल उठने लगे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कंगारू टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज दो रन तक ही उनके दो खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। सबसे पहले उस्मान ख्वाजा आउट हुए और उसके बाद डेविड वॉर्नर भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
डेविड वॉर्नर के करियर पर उठे सवाल
वॉर्नर के इस तरह से आउट होने के बाद फैंस ने उनके करियर पर ही सवाल उठा दिए और कहा कि इस टूर के बाद वॉर्नर संन्यास ले लेंगे। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर का स्टंप उखाड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। भारत की शुरूआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी।
जिस तरह से स्टंप उड़ी किसी भी गेंदबाज के लिए इससे खूबसूरत चीज नहीं हो सकती है। डेविड वॉर्नर को एक बेहतरीन गेंद पर मोहम्मद शमी ने आउट किया। शमी अपने पीक पर हैं।
डेविड वॉर्नर सबसे ओवररेटेड क्रिकेटर हैं। वो सिर्फ फ्लैट ट्रैक पर ही रन बना सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने अपनी खतरनाक गेंद से डेविड वॉर्नर की गिल्लियां बिखेर दीं।
कमेंटेटर्स के मुताबिक डेविड वॉर्नर का समर सीजन काफी शानदार गया था और वो बेहतरीन लय में थे।
डेविड वॉर्नर का रिटायरमेंट टूर है ये। जितना जल्द वो संन्यास लेंगे बेहतर होगा।
डेविड वॉर्नर अपना बल्ला भी नीचे नहीं लगा सके। मोहम्मद शमी ने काफी बेहतरीन गेंद डाली।
डेविड वॉर्नर को अब टिकटॉक वीडियो बनाने का पूरा समय मिल गया है।