'स्टार्क की ऐसी पिटाई...'- रोहित शर्मा की धुआंधार पारी से फैंस हुए खुश; हिटमैन की हुई जमकर तारीफ

Photo Credit: BCCI Official Website
Photo Credit: BCCI Official Website

Fans Reaction on Rohit Sharma Stromy Innings: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण में टीम इंडिया आज अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेल रही है। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने का काम किया।

रोहित शर्मा का बल्ला आयरलैंड के विरुद्ध हुए मैच के बाद से खामोश था और इस वजह से उनकी आलोचना भी हो रही थी। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने अपनी दमदार पारी के जरिए सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने 41 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 छक्के भी पूरे किए। रोहित ने अपनी इस पारी के जरिये फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी को लेकर आए कुछ रिएक्शंस पर एक नजर

(बहुत बढ़िया खेले हिटमैन। आज आपने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, हर किसी को यह पसंद नहीं आता। आपने अपने शतक की भी परवाह नहीं की। मैं अपने खिलाड़ियों को अपने देश के लिए इसी तरह खेलते देखना पसंद करता हूँ। आपने आज एक प्रशंसक बना लिया है।)

(कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और धीमी बल्लेबाजी पिच पर शानदार पारी खेली। मिचेल स्टार्क की इस तरह की पिटाई पहले कभी नहीं देखी, यही रोहित शर्मा हैं। मुझे दिखाइए जब आईसीसी इवेंट में मिचेल स्टार्क ने पिछली बार 29 रन लुटाए थे।)

(मिचेल स्टार्क की ऐसी पिटाई कभी नहीं देखी, यह रोहित शर्मा है। मुझे पिछली बार वह समय दिखाओ जब ICC इवेंट में मिचेल स्टार्क ने एक ओवर में 29 रन पर दिए थे।)

(ये सच है कि बदला लेना तो हर इंसान चाहता है मगर बदला ले बहुत ही कम लोग पाते हैं। रोहित शर्मा ने अपनी ओर से अपना बदला पूरा किया और एक शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा की यह पारी क्रिकेट इतिहास में सदियों तक याद की जायेगी।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications