केएल राहुल के समर्थन में उतरे वेस्टइंडीज के दिग्गज, बोले- "कभी मैं भी इस दौर से गुजरा था"

India v Australia - 2nd Test: Day 2
India v Australia - 2nd Test: Day 2

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपने खराब फॉर्म की वजह से आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी फ्लॉप रहे। नागपुर टेस्ट में महज 20 रन पर आउट होने के बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की दो पारियों में 17 और 1 रन बनाए। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ion Bishop) ने केएल राहुल का समर्थन किया है।

बिशप ने राहुल के पक्ष में बात करते हुए कहा,

कभी वह भी खराब दौर से गुजरे थे, अगर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाएगा तो इससे खिलाड़ी को दुख होगा।

दरअसल, मामला तब तूल पकड़ा जब टेस्ट क्रिकेट में राहुल के खराब फॉर्म को लेकर दो पूर्व क्रिकेटरों आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई। प्रसाद ने कहा कि राहुल को प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चाहिए, उन्हें जबरदस्ती टीम में रखा गया है। वहीं आकाश चोपड़ा ने पूर्व तेज गेंदबाज के खिलाफ बोलते हुए राहुल को मौका देने का समर्थन किया।

इस मामले पर बिशप ने कहा कि राय देना ठीक है, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि केएल राहुल की बहस पर बहुत से लोगों को इसे व्यक्तिगत बनाते देखना अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा,

मुझे इस बहस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। मुझे लगता है कि यह हर क्रिकेटर के जीवन का हिस्सा और पार्सल है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में इससे गुजरा हूं और यह सिर्फ इतना है कि इसे एक हजार गुना अधिक बढ़ाया जाता है, जैसा कि कुछ देशों में होता है, क्योंकि जनसंख्या का आकार इतना बड़ा है।

'वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं' - इयान बिशप

उन्होंने आगे कहा,

बाहर से देखने पर, आप अपने बारे में सोचते हैं ठीक है, बहस करना अच्छा है, लेकिन अंत में, वह एक इंसान है। सोशल मीडिया पर उनके नाम को ट्रोल होते देखना आसान बात नहीं है। वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं।

गौरतलब है कि केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन शुरुआती दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम में तो बरकरार रखा, लेकिन उप-कप्तान नहीं बनाया। वहीं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका देते हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now