3 Australian Player Indian team Beware of: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार से सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी दिलचस्प बन गई है। ऑस्ट्रेलिया को अब अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उन्हें हर हाल में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को सोमवार को हराना होगा। हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खतरनाक हो गई है। ऐसे में आज हम आपको 3 कंगारू खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं ये 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी3. मार्कस स्टोयनिसऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस ने गेंद और बल्ले दोनों से अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। मार्कस स्टोयनिस ने अब तक टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए हैं। गेंद से भी उन्होंने काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह भारतीय टीम के लिए भी बड़ी परेशानी बन सकते हैं। भारत को इस खिलाड़ी से सावधान रहना होगा।2. ट्रैविस हेडसुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सबसे ज्यादा सावधान कंगारू सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड से रहना होगा। ट्रैविस हेड का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक मिला जुला रहा है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने देखा था कि ट्रैविस हेड उनके लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने फाइनल में शतक लगाया था। ऐसे में भारतीय टीम इस बार हेड को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे और उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखाना चाहेंगे।1. पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। कमिंस गेंद से लगातार टूर्नामेंट में कहर बरपा रहे हैं। कमिंस ने बांग्लादेश और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैच में हैट्रिक विकेट अपने नाम किए। कमिंस के सामने अब तक बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए हैं।पैट कमिंस भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को कमिंस का तोड़ जल्द से जल्द निकालना होगा।