Indian Team Semi-final Qualification Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करते ही भारतीय टीम अंतिम-4 में जगह बना लेगी। हालांकि एक समीकरण ऐसा भी है, जिससे टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकती है।
ग्रुप-1 में भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पहले पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान भी 1 जीत और 1 हार के साथ तीसरे नंबर पर है। उनका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से खराब है। वहीं बांग्लादेश की टीम 2 मैचों में 2 हार के साथ आखिरी पायदान पर है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच से होगी सेमीफाइनल की स्थिति साफ
अब अगर आज होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी बड़े अंतर से भारत को हरा दे। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम काफी बड़े मार्जिन से बांग्लादेश से जीत जाए तो फिर मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा। ऐसी स्थिति में तीनों ही टीमों के 4-4 प्वॉइंट हो जाएंगे और फिर जिस भी टीम का नेट रन रेट बढ़िया होगा वो दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का नेट रन रेट भारत से बेहतर रहा तो फिर वो सेमीफाइनल में चले जाएंगे और टीम इंडिया बाहर भी हो सकती है।
हालांकि इसकी संभावना काफी कम ही है, क्योंकि टीम इंडिया का नेट रन रेट +2.425 है। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान का माइनस में है और ऑस्ट्रेलिया का भी कम है। इसी वजह से अगर कोई बहुत बड़ा चमत्कार हुआ तभी भारतीय टीम के बाहर होने के चांस बनेंगे। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार भी जाती है, तब भी उनकी जगह लगभग कंफर्म रहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच अगर बारिश से धुल गया तो फिर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर खतरा मंडराने लगेगा और उन्हें दूसरी टीमों को रिजल्ट पर डिपेंड रहना होगा। इसी वजह से इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का मैच काफी ज्यादा अहम हो गया है।