Australia Semi-Final Qualification Chances : टी20 वर्ल्ड कप में जैसे-जैसे मुकाबले होते जा रहे हैं, सेमीफाइनल की लड़ाई भी तेज होती जा रही है। ग्रुप-1 में अफगानिस्तान से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर संकट मंडराने लगा है। अगर वो टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला हार गए तो फिर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकते हैं। हालांकि एक समीकरण ऐसा है, जिससे ऑस्ट्रेलिया भारत से हारकर भी सेमीफाइनल में जा सकती है।
ग्रुप-1 में भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पहले पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान भी 1 जीत और 1 हार के साथ तीसरे नंबर पर है। उनका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से खराब है। वहीं बांग्लादेश की टीम 2 मैचों में 2 हार के साथ आखिरी पायदान पर है।
ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से उनके सेमीफाइनल का समीकरण खराब हो गया है। वो अब अगर भारत से हारते हैं और दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को भी हरा देती है तो फिर कंगारु टीम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी। ऐसी स्थिति में अफगान टीम अंतिम-4 में जगह बना लेगी। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से रद्द भी होता है, तब भी ऑस्ट्रेलिया के ऊपर खतरा बरकरार रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की जीत की करनी होगी दुआ
हालांकि एक समीकरण है, जिससे ऑस्ट्रेलिया भारत से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर टीम इंडिया से मुकाबला हार गई तो फिर उनके दो ही अंक रहेंगे। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को यही दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम बड़े अंतर से अफगानिस्तान को हरा दे। तब मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा और चुंकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट इस वक्त अफगानिस्तान से बेहतर है तो फिर कंगारु टीम हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ये भी नहीं चाहेगी कि बांग्लादेश इतने ज्यादा बड़े अंतर से अफगानिस्तान को हरा दे कि बांग्लादेश का नेट रन रेट उनसे बेहतर हो जाए और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में चली जाए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को भी भारत के खिलाफ अपना मैच कम अंतर से हारना होगा।