ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत सकती है, पूर्व खिलाड़ी ने बताई बड़ी वजह

Nitesh
ग्रेग चैपल के मुताबिक विराट कोहली के ऊपर भारतीय टीम ज्यादा निर्भर है
ग्रेग चैपल के मुताबिक विराट कोहली के ऊपर भारतीय टीम ज्यादा निर्भर है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम लगातार इंजरी से जूझ रही है और वो विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर काफी ज्यादा डिपेंड रहेंगे। ग्रेग चैपल के मुताबिक अगर कोहली को कंट्रोल कर लिया गया तो फिर मेहमान टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका रहेगा।

भारतीय टीम को इस बार ऋषभ पंत की कमी खलेगी जो टेस्ट मैचों में काफी सफल रहे हैं। जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी तो उसमें पंत का काफी बड़ा योगदान था लेकिन एक्सीडेंट के बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा है और वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

भारतीय टीम विराट कोहली के ऊपर ज्यादा डिपेंड है - ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल के मुताबिक अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विराट कोहली के ऊपर दबाव बना लिया तो फिर उनका काम आसान हो जाएगा। द एज में लिखे अपने कॉलम में इयान चैपल ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की टीम ये सीरीज जीत सकती है। इंडिया की टीम इस बार अपने घर में उतनी मजबूत नहीं है। उनके कई अहम प्लेयर जैसे ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हैं। इस बार टीम काफी ज्यादा विराट कोहली के ऊपर डिपेंड है।'

ग्रेग चैपल के मुताबिक कंगारू टीम को हर समय चौंकन्ना रहना होगा क्योंकि भारत में मैच काफी तेजी से बदलता है। अगर ऑस्ट्रेलिया ने जरा सी भी पकड़ ढीली की तो फिर भारतीय टीम मैच में वापस आ सकती है।

कंगारू टीम को 9 फरवरी से पहला टेस्ट मैच खेलना है और वो अलूर में ट्रेनिंग कैंप लगाकर वहां पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। मेहमान टीम स्पिनर्स के खिलाफ खास तरह से तैयार कर रही है। उन्होंने इसके लिए कई लोकल गेंदबाजों का भी सहारा लिया है।

Quick Links

Edited by Nitesh