Kapil Dev supports Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम की एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। ऑस्ट्रेलिया से मिली इस शर्मनाक हार के बाद जहां कई पूर्व दिग्गज रोहित शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिसमें अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रहे कपिल देव ने भी अपनी बात रखी है।
भारतीय क्रिकेट टीम को 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान रहे कपिल देव ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन किया है। ये धाकड़ ऑलराउंडर रोहित के फेवर में खड़ा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि रोहित शर्मा वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
कपिल देव ने किया रोहित शर्मा का समर्थन
भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव दिल्ली में गोल्फ क्लब के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा,
"उसे खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। वह कई सालों से ऐसा करता आ रहा है इसलिए हमें किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए। मैं उस पर संदेह नहीं करूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापस आ जाएगा।"
एक-दो मैच के प्रदर्शन पर नहीं करना चाहिए संदेह - कपिल देव
इस पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा,
‘‘एक या दो प्रदर्शन के आधार पर, अगर आपको किसी की कप्तानी पर संदेह है। मेरा मतलब है कि सिर्फ छह महीने पहले जब उसने टी20 विश्व कप जीता था तो आपने यह सवाल नहीं पूछा होता। इसे जाने दीजिए, उसकी क्षमता और प्रतिभा को जानते हुए, वह वापसी करेगा। वह मजबूती से वापसी करेगा।’’
हर्षित राणा को जगह देने पर बोलने से किया इनकार
इसके बाद, कपिल देव को टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में हर्षित राणा को शामिल करने को लेकर भी पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा,
‘‘मैं कोई नहीं हूं। मैं कैसे फैसला कर सकता हूं? वहां ऐसे लोग हैं जिनके पास यह तय करने की जिम्मेदारी है कि टीम में किसे होना चाहिए।’’
बता दें कि हर्षित ने पर्थ में डेब्यू करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में उनकी गेंदबाजी बहुत ही साधारण रही और उन्होंने काफी ज्यादा रन भी लुटाए। इसी वजह से चर्चा हो रही कि भारत ने हर्षित की जगह आकाशदीप को ना खिलाकर बड़ी गलती कर दी।