IND vs AUS: मार्नस लैबुशेन ने हार्दिक पांड्या के जूते के लेस बांधकर दिखाई बेहतरीन खेल भावना, साझा की खास तस्वीर 

Neeraj
सीरीज के पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी
सीरीज के पहले वनडे में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारत (IND vs AUS) के दौरे पर है। मौजूदा समय में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच से इस सीरीज का आगाज हुआ था, जिसे भारत (Indian Cricket Team) ने 5 विकेटों से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का निर्णायक मुकाबला अब 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने 2-1 से जीता था। तमाम भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया मेहमान टीम को 2-1 से मात देने में सफलता हासिल करेगी। हालाँकि, मेजबान टीम के लिए इस समय सबसे बड़ी चिंता उनका टॉप आर्डर है जो पहले दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुआ है। तीसरे वनडे में टॉप आर्डर के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने का पूरा प्रयास करेंगे।

इस बीच मार्नस लैबुशेन द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, 20 मार्च को कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज लैबुशेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर की है, जिसमें वो भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जूते के लेस बांधते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में #33 लिखते हुए और साथ में हाथ मिलाने वाली इमोजी का प्रयोग किया है।

बता दें कि, लैबुशेन और पांड्या दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 33 नंबर की जर्सी पहनते हैं। इसी वजह से लैबुशेन ने इन दो अंकों का इस्तेमाल अपने कैप्शन में किया है। वहीं, फैंस लैबुशेन की इस खेल भावना से काफी ज्यादा प्रभावित हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी है। 22 मार्च को दोनों ही टीमें अंतिम वनडे को जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

Quick Links