भारत के खिलाफ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की वापसी हो सकती है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरन ग्रीन का खेलना मुश्किल है और वो इस मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं।
इंजरी की वजह से कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क दोनों ही नागपुर में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इन दोनों ही दिग्गजों की कमी कंगारू टीम को काफी खली थी। अब स्टार्क के वापसी की तो उम्मीद है लेकिन कैमरन ग्रीन को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है।
खबरों के मुताबिक कैमरन ग्रीन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उनको लेकर संशय है। न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट में कहा गया,
कैमरन ग्रीन अभी भी अपने चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में ये स्पष्ट नहीं है कि वो दूसरे मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं।
मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी - रिपोर्ट
वहीं द एज की रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल स्टार्क दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो सकते हैं और स्कॉट बोलैंड को रिप्लेस कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू टीम महज ढाई दिन में ही ये मुकाबला हार गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। वहीं भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अब ऐसे में टीम को हर हाल में दिल्ली टेस्ट मैच में जीत हासिल करना ही होगा।