स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के कप्तानी के बीच हुई तुलना, बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

स्टीव स्मिथ को पार्थिव पटेल ने बेहतर कप्तान बताया
स्टीव स्मिथ को पार्थिव पटेल ने बेहतर कप्तान बताया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की काफी तारीफ की है। पार्थिव पटेल के मुताबिक स्टीव स्मिथ के पास कप्तानी में काफी अनुभव है लेकिन पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास वो अनुभव नहीं था।

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना ही उतरना पड़ा। कमिंस दूसरे टेस्ट के बाद ही वापस सिडनी लौट गए थे। उनकी मां गंभीर रूप से बीमार थीं और इसी वजह से उन्होंने वहीं रहने का फैसला किया। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान उप कप्तान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। स्मिथ ने इस फैसले को सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतने के करीब है।

स्टीव स्मिथ के पास कप्तानी का एक्सपीरियंस है - पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल के मुताबिक स्टीव स्मिथ के पास कप्तानी का काफी अनुभव है और इसी वजह से इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उन्होंने कहा,

स्टीव स्मिथ की कप्तानी काफी जबरदस्त रही। उन्होंने अपने गेंदबाजों को काफी अच्छी तरह से रोटेट किया। उन्होंने सही छोर से सही गेंदबाज को बॉलिंग पर लगाया। डीआरएस लेते वक्त भी वो काफी कॉन्फिडेंट दिखे। पैट कमिंस के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन स्टीव स्मिथ के पास है।

इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कप्तानी मिलने के बाद स्टीव स्मिथ और भी अच्छा प्रदर्शन करने लगते हैं। उन्होंने द एज में लिखे अपने कॉलम में कहा था,

कप्तानी की जिम्मेदारी अलग तरह की मानसिकता लाती है। उनकी एकाग्रता का स्तर कहीं अधिक लगता है, और आपको कप्तान के रूप में उनके बल्लेबाजी औसत को देखना होगा। यह शानदार है। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो टीम का नेतृत्व करने के अतिरिक्त कार्यभार के साथ कामयाब होते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता