नागपुर टेस्ट मैच की पिच को लेकर मचे बवाल के बीच रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को फ्लाइट से ही रफ़ पैच नजर आ रहे थे। जडेजा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन को लेकर काफी हौव्वा बना दिया था लेकिन गेंद उतनी ज्यादा टर्न नहीं हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी हो-हल्ला भी हुआ। वहां की मीडिया ने रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का भी आरोप लगा दिया। वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगा दिया और अक्षर पटेल ने भी अपने करियर की बेस्ट पारी खेली और 84 रन बना दिए। यही वजह रही कि भारतीय टीम ने 400 रन अपनी पहली पारी में बना दिए और ऑस्ट्रेलिया से 223 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी कंगारू टीम सिर्फ 91 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
गेंद उतनी ज्यादा टर्न नहीं हुई जितना शोर-शराबा हो रहा था - जडेजा
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'उनको फ्लाइट से ही रफ पैच दिख रहे थे। माहौल उन्होंने ऐसा बना दिया था कि गेंद स्पिन करेगी लेकिन ये उतनी ज्यादा स्पिन नहीं हुई। अगर हम देखें तो कंगारू टीम सीधी गेंदों पर ज्यादा आउट हुई। हम भी सीधी गेंदों पर ही आउट हुए।'
जडेजा ने आगे कहा 'भारत में ये होना ही था क्योंकि हम अपनी टीम के स्ट्रेंथ के हिसाब से खेलते हैं। हमारे तेज गेंदबाज भी काफी अच्छे हैं लेकिन स्पिनर्स भारत में ज्यादा मैच जिताते हैं और विकेट चटकाते हैं। इसलिए हम अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से पिच तैयार करवाते हैं।'