Robin Uthappa on Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह जंग सेंट लुसिया में होगी। एक ओर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक अजेय बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बनाए रखना है तो उन्हें हर हाल में मुकाबला जीतना होगा।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में चाहेगी की विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस लौटे और सेमीफाइनल के पहले एक बड़ी पारी खेली। कोहली की बल्लेबाजी को लेकर हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली को लेकर रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान
रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए क्या सशक्त बना सकता है? मुझे लगता है कि एक बड़ी चीज इसमें विराट कोहली से सॉलिड पारी की उम्मीद करना है खासतौर पर पूरे टूर्नामेंट को देखते हुए। मैं उनसे 65-70 रन की नॉटआउट पारी चाहता हूं। भले ही वह 120-125 के स्ट्राइक रेट से आए। मुझे वास्तव में स्ट्राइक रेट की कोई परवाह नहीं है। मैं विराट कोहली से एक ठोस पारी चाहता हूं। क्योंकि एक बार उसे खून का थोड़ा स्वाद मिल जाता है तो वह कुछ भी कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि सेमीफाइनल के पहले वह इस तरह की पारी खेलें।’
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 बल्लेबाजी के लिहाज से विराट कोहली के लिए उतना खास नहीं गया है। वह टूर्नामेंट में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के पिछले मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से कुछ रन बने थे। जिसने टीम को थोड़ी राहत पहुंचाई है।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 28 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए थे। अपनी बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली काफी पॉजिटिव नजर आए थे। ऐसे में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बल्ले से धमाका करना चाहेंगे और भारतीय टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।