Ritika Sajdeh Reaction Viral : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मुकाबले में आज टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है। ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच हमेशा ही दिलचस्प रहा है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई, तो एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए।
कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मैच में अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित ने टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हुए 29 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया, लेकिन 8वें ओवर में स्पिनर कूपर कोनली ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया। रोहित शर्मा की पारी के दौरान एक हैरान करने वाला पल देखने को मिला, जब रोहित शर्मा की गेंद से बचने के लिए अंपायर को खास कारनामा करना पड़ा। उस दौरान रितिका सजदेह भी शॉक्ड नजर आईं। आपको दिखाते हैं रितिका सजदेह का रिएक्शन और रोहित शर्मा का वह वीडियो।
रोहित शर्मा के धमाकेदार शॉट से बाल-बाल बचे अंपायर
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान, रोहित शर्मा ने नाथन एलिस के खिलाफ जोरदार शॉट मारा। उनका यह शॉट सामने की तरफ इतना तेज था कि ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गैफ्फनी को तुरंत झुकना पड़ा। वो इस शॉट से बाल-बाल बचे। यह छठे ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ। रोहित थोड़ी शर्मिंदगी में अपनी जीभ बाहर निकालते हुए कैमरे में कैद हो गए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा छठे ओवर की आखिरी गेंद पर थे, और जैसे ही उन्होंने गेंद मारी, उनकी गेंद से बचने के लिए ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गैफ्फनी पूरी तरह से जमीन पर लेट गए। क्रिस गैफ्फनी को इस तरह से देख रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी, जैसे वह इशारों-इशारों में क्रिस गैफ्फनी को सॉरी कह रहे हों।
इस पल को देखकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका शॉक्ड हो गईं। उन्होंने सरप्राइज वाला रिएक्शन दिया, ( जैसे कि बहुत- बहुत बच गए) जो कि कैमरे में कैद हो गया। वहीं, रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रितिका शर्मा काफी निराश हो गईं। रितिका इस सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं।