Rohit Sharma Sixes Record : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। वो इस मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रोहित शर्मा ने इस बड़े सेमीफाइनल मैच में 29 गेंद पर 3 चौका और 1 छक्के की मदद से 28 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा भले ही इस मुकाबले में फ्लॉप रहे लेकिन अपनी इस छोटी से पारी के दौरान भी उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने छक्कों के मामले में क्रिस गेल के खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
रोहित शर्मा आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा अब आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर कुल 65 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने मात्र 42 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने 51 पारियों में कुल 64 छक्के लगाए थे। इस तरह रोहित शर्मा ने सबसे कम पारियों में आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है।
रोहित शर्मा वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उन्हें उनके छक्के मारने की काबिलियत के लिए जाना जाता है। उन्होंने छक्कों के मामले में कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है और अभी तक काफी छक्के हर फॉर्मे में जड़ चुके हैं। रोहित अब तक वनडे में 272 मैच खेले चुके हैं और वो 341 छक्के लगा चुके है। रोहित को 350 वनडे छक्के लगाने वाले दुनिया का सबसे तेज बल्लेबाज बनने के लिए 9 छक्कों की जरूरत है। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी (351) के नाम दर्ज है। उन्होंने ये कारनामा 398 मैचों में किया था। रोहित शर्मा पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का टारगेट रखा है। इसके जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट जल्दी गंवा दिए।