IND vs AUS, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 चरण का रोमांच जारी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत को अभी इस चरण में एक मैच और खेलना है, जिसमें उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था। इस बार भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में हराकर उसे ट्रॉफी जीतने की रेस बाहर करने का बेहतरीन मौका होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने खास प्लानिंग बनाई है, जिसके बारे में शिवम दुबे ने बात की है।
सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फोकस हैं- शिवम दुबे
टीम इंडिया ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद 22 जून को भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हराकर सेमीफाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी रिलैक्स्ड हैं।
मैच के बाद शिवम दुबे से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही है और इस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'काफी अच्छा है और सभी काफी फोकस हैं। जब ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा होता है, तो आपको बस ये सोचना होता है कि आपको आगे क्या करना है। टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ को भी अपने अगले मैच के गोल के बारे में अच्छे से पता है।'
इसके अलावा दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली अपनी अहम पारी के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में भी मैंने कोशिश की थी, लेकिन इस मुकाबले में क्रीज पर जमने में सफल रहा और मैंने कुछ बढ़िया छक्के भी जड़े।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल
टूर्नामेंट के 48वें मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से करारी शिकस्त दी। अब ऑस्ट्रेलिया के ऊपर सुपर-8 चरण से टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में कंगारू आगामी मैच में भारत को हराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।