कप्तान के तौर पर मेरा समय अब खत्म हो गया है...स्टीव स्मिथ का जीत के बाद चौंकाने वाला बयान

India v Australia - 3rd Test: Day 3
India v Australia - 3rd Test: Day 3

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच जिताने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब वो नियमित कप्तान नहीं बनेंगे। स्मिथ के मुताबिक कप्तान के तौर पर उनका समय खत्म हो चुका है और अब ये टीम किसी दूसरे कप्तान की है।

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना ही उतरना पड़ा, जो अपनी मां के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण सिडनी में हैं। उनकी गैरमौजूदगी में उप कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी का मौका मिला और उन्होंने अपनी कप्तानी में सीरीज की पहली जीत भी अपनी टीम को दिलाई।

स्टीव स्मिथ ने कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया

इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि पैट कमिंस शायद चौथे टेस्ट मैच के लिए भी उपलब्ध ना रहें और ऐसे में एक बार फिर स्टीव स्मिथ को कप्तानी करनी पड़ सकती है। मैच के बाद उन्होंने कहा,

कप्तान के तौर पर मेरा समय खत्म हो गया है। अब ये पैट कमिंस की टीम है। भारत एक ऐसा देश है जहां मुझे कप्तानी करना पसंद है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम स्पिन के बिछाए अपने ही जाल में फंस गई और महज ढाई दिनों के अंदर ही ये मुकाबला गंवा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त के कारण सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment