स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कंगारू टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस बात की जानकारी दी। नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है और इसी वजह से वो अब वनडे सीरीज के लिए भारत नहीं आएंगे और स्टीव स्मिथ ही इस सीरीज में कप्तानी करेंगे।
स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने 51 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली है और 23 में हार का सामना करना पड़ा है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में भी उन्होंने कप्तानी की थी। इसमें से एक मुकाबले में टीम को जीत मिली थी और एक मैच ड्रॉ हुआ था।
पैट कमिंस दिल्ली टेस्ट मैच के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। उनकी मां बहुत बीमार थीं और इसी वजह से वो टूर के बीच में वापस चले गए। अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान उनकी मां का निधन हो गया और इसी वजह से अब उन्होंने भारत वापस आने का फैसला नहीं किया है।
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पैट कमिंस की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मुंबई में पहला वनडे मुकाबला खेला जाने वाला है। उससे पहले हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने पैट कमिंस की मां के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा,
पैट कमिंस वापस नहीं आ रहे हैं। इस दुख की घड़ी में हम पैट कमिंस और उनकी फैमिली के साथ हैं। टीम के बैलेंस को लेकर हमारी बातचीत हुई है। हमने बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए आठ बल्लेबाजों के साथ उतरने का फैसला किया था और हमने उसकी कोशिश की थी। वर्ल्ड कप में जाते हुए हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन को ट्राई करेंगे। कई सारे ऑलराउंडर्स का चयन किया गया है और वो सभी एक टीम में खेल सकते हैं। हमें बस कुछ सवालों के जवाब ढूंढने हैं।