Social Media Reactions Team India Win: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपनी जीत की लय बरकरार रखी है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। इस जीत की मदद से रोहित शर्मा की सेना ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत की तरफ से जीत के हीरो विराट कोहली रहे।
इस मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को 11 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 98 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। भले ही कोहली शतक से चूक गए, लेकिन वो जीत के नायक रहे। भारत की शानदार जीत को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
सेमीफाइनल में भारत की जीत को लेकर आए रिएक्शंस
(ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। मैं टीम को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं।)
(चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। 84 रन बनाने और ICC नॉकआउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई।)
(अनस्टॉपेबल।)
(फाइनल में हम आ रहे हैं। गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। शमी ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को काबू में रखा। विराट कोहली और श्रेयस के बीच दबाव को संभालने और फिर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच शानदार साझेदारी से भारत ने अंत में खेल को अपने कब्जे में ले लिया। इतिहास रचने से एक कदम दूर। चलो इसे हासिल करते हैं लड़कों।)
(समय आने पर, आदमी भी आएगा। राजा चमकता है और हम एक बार फिर ICC इवेंट के फाइनल में पहुंचते हैं। 15 महीनों में तीसरी बार। बस कमाल है।)
(बेहतर प्रतिभा, बेहतर कौशल। इस बार मैदान पर और कागज पर बेहतर टीम जीती।)