Umpire Told Ravindra Jadeja Remove Tape: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई में हो रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को रवींद्र जडेजा की एक चीज से आपत्ति हुई, जिसके वजह से उन्हें उसे निकालना पड़ा। दरअसल, जडेजा को बॉलिंग हैंड पर लगी टेप को निकालने के लिए कहा।
अंपायर ने निकलवाई जडेजा के हाथ से टेप
यह वाकया 18वें के बाद देखने को मिला, जिसे जडेजा ने किया था। जडेजा ने जब ओवर खत्म किया, तो अंपायर ने उन्हें बाएं हाथ पर लगाए टेप को तुरंत निकालने को कहा। जडेजा ने अंपायर की बात का पालन किया और टेप निकाल दी। बता दें, जडेजा ने ये टेप एक हल्की चोट लगने की वजह लगाई थी। जडेजा जब टेप निकाल रहे थे, तो उसपर खून भी लगा हुआ था।
इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने पहले मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। भारत के लिए उनका आउट होना काफी जरूरी था। मार्नस लाबुशेन कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर एक अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके थे। इसके बाद जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाज जोश इंग्लिस विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।
दुबई में हो रहा ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जो कि 9 मार्च को दुबई/लाहौर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च यानी कल लाहौर के गदाफी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में काफी शानदार फॉर्म है। मेन इन ब्लू ने एक भी मैच में शिकस्त का सामना नहीं किया है, ऐसे में उनके हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की ओर से रोहित शर्मा की सेना को कड़ी टक्कर मिल रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया कितना बड़ा टारगेट सेट करता है और भारत को उसे चेज करने में कौन-कौन से खिलाड़ी मदद करते हैं।