ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का अहमदाबाद टेस्ट मैच के पांचवें दिन बल्लेबाजी करना मुश्किल है। उस्मान ख्वाजा को लेकर खबर आ रही है कि वो इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से वो शायद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान में ना आएं। वहीं खेल के चौथे दिन भी वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे।
उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली। उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की एक मैराथन पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके साथ ही ख्वाजा ने भारत में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 422 गेंदों का सामना किया। उस्मान ख्वाजा से पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूर्व बल्लेबाज ग्राहम यलऑप ने सबसे ज्यादा 392 गेंदों का सामना एक पारी के दौरान किया था।
उस्मान ख्वाजा को लेकर हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने दी प्रतिक्रिया
वहीं खबरें आ रही हैं कि ख्वाजा इंजरी का शिकार हैं और शायद इसी वजह से वो दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान में ना आएं। हेड कोच एंड्रू मैकडोनाल्ड ने कहा कि ख्वाजा की चोट का जायजा लिया जा रहा है। वो सुबह मैदान में नेट्स के लिए भी नहीं आए थे। हालांकि अभी चीजों को लेकर हम पॉजिटिव हैं।