भारत (India Cricket team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 63 रन की मैच विजयी पारी खेली और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कोहली भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
विराट कोहली ने अपने ही हेड कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24,078 रन हो गए हैं। वो द्रविड़ से 14 रन आगे हैं। द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24,064 रन बनाए हैं।
बहरहाल, भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने जहां 664 मैचों में 34,357 रन बनाए। वहीं विराट कोहली के 471 मैचों में 24,078 रन हैं। राहुल द्रविड़ ने 404 मैचों में 24,064 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली 421 मैचों में 18,433 रन के साथ चौथे जबकि एमएस धोनी 535 मैचों में 17,092 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गजब की पारी खेली और भारत को एक गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 48 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 63 रन बनाए।
बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
भारतीय टीम ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए शानदार संकेत है।