Virat Kohli Miss Hundred: दुबई में आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया। इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए। भारतीय टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो चेज मास्टर किंग कोहली ने मोर्चा संभाला। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली थोड़े से अनलकी साबित हुए और अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 16 रनों से चूक गए।
बता दें कि टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद, टीम को दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब रोहित शर्मा का विकेट 43 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की अहम साझेदारी निभाई। अय्यर 62 गेंदों पर 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर आउट हुए। फिर अक्षर पटेल दिग्गज कोहली का साथ निभाने के लिए क्रीज पर उतरे। उन्होंने 27 रन बनाए। अक्षर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हुए।
केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के पास शतक पूरा करने का बढ़िया मौका था, लेकिन एडम जंपा ने उनका विकेट निकालकर पवेलियन की राह दिखाई। कोहली शतक पूरा करने से सिर्फ 16 रन पीछे रह गए। उन्होंने 98 गेंदों पर 84 रन बनाए। इस दौरान उनकी पारी में 5 चौके शामिल रहे। कोहली की इस पारी में स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय फैंस का चेहरा मुरझा सा गया। हालांकि, उन्होंने अपना काम कर दिया था। भारत ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सेमीफाइनल में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। दाएं हाथ का ये दिग्गज अब चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गया है। इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी के नॉकआउट मैचों में 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।