Virat Kohli Statement After Semi-Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में हुआ, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत की बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया और अब ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है। भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे। मैच के बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर अहम बयान दिया।
बता दें कि भारत को इस मैच को जीतने के लिए 265 रनों का टारगेट मिला था, जो कि चेज करना आसान नहीं था। हालांकि, चेज मास्टर किंग कोहली की 84 रन की लाजवाब पारी की मदद से भारत ने इसे 11 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।
विराट कोहली ने अपनी पारी को लेकर दी अहम प्रतिकिया
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कोहली ने अपनी पारी को लेकर कहा, 'मेरी यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में खेली गई पारी की तरह ही थी। इस पिच पर कंडीशंस को समझाना और स्ट्राइक को रोटेट करना काफी जरूरी था। सब कुछ कंडीशंस पर निर्भर करता है और फिर मैं अपनी पारी खेलता हूं।'
इसके बाद कोहली ने पारी के दौरान अपनी पसंदीदा चीजों के बारे में बताते हुए कहा, 'मेरी टाइमिंग, क्रीज पर मेरा संयम और सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं किसी भी तरह की हड़बड़ी में नहीं था। मैं सिंगल्स निकाल रहा था और सबसे अहम चीज ये है कि आप दबाव को कैसे झेलते हैं। आपको मैच को गहराई तक ले जाना होता है। आपको खुद पर कंट्रोल करना होगा। अगर रन रेट 6 से ऊपर भी होता, तो भी मुझे चिंता नहीं होती, क्योंकि आपको पता होता है आप कैसे खेल रहे और आपके पीछे और कितने बल्लेबाज हैं।'
गौरतलब हो कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय फैंस विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी ज्यादा चिंतित थे। लेकिन उन्होंने दूसरे मैच के साथ ही अपनी लय हासिल कर ली। कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्यों वो इतने बड़े खिलाड़ी हैं और ये फॉर्मेट पूरी तरह से उन्हें सूट करता है। फाइनल में अब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका या फिर न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम का सामना करेगी।