मोहाली में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 5 विकेट से रौंदने के बाद टीम इंडिया (Team India) दूसरे वनडे मैच के लिए इंदौर पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो सामने आया है। बता दें कि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था। केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी अब दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
23 सितंबर को बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने टीम के मोहाली से इंदौर पहुंचने के सफर को दिखाया है। वीडियो में सबसे पहले पूरी टीम चंडीगढ़ एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिये इंदौर पहुंची, जहाँ पहले से ही भारी संख्या में फैंस टीम का स्वागत करने के लिए मौजूद रहते थे।
इसके बाद सभी खिलाड़ी टीम बस में बैठकर अपने होटल जाते हैं, यहाँ भी होटल स्टाफ और फैंस द्वारा पूरे स्क्वाड का भव्य अंदाज में स्वागत होता है। इस पूरे सफर के दौरान सभी खिलाड़ी एन्जॉय करते हुए मस्ती के मूड में नजर आते हैं।
बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
मोहाली जीतने के बाद इंदौर पहुंच गए।
गौरतलब है कि दूसरे मैच में भी भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगी। केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी ने पहले वनडे में भारत की जीत में अहम योगदान निभाया था। वहीं कंगारू टीम के लिए दूसरा मैच करो या मरो वाला होगा, एक और हार उन्हें सीरीज जीतने की रेस से बाहर कर देगी।
वनडे में भारत vs ऑस्ट्रेलिया : हेड टू हेड
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत की दो सबसे मजबूत टीमें हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 147 मैच खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 और भारत ने 55 मुकाबले जीते हैं, जबकि 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कंगारू टीम का पलड़ा भारी है।