IND vs AUS: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से हारना जरूरी, जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह? 

भारतीय टीम के लिए हार है जरूरी (Photo Credit - Getty)
भारतीय टीम के लिए हार है जरूरी (Photo Credit - Getty)

Why Defeat vs Australia Will Benefit Team India For Knockout Games : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। आज टीम इंडिया का मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है। अगर उन्हें सेमीफाइनल में जाना है तो फिर इस मैच को हर-हाल में जीतना होगा। वहीं टीम इंडिया के लिहाज से सोचे तो उन्हें भी नॉकआउट मैच से पहले एक बड़ा झटका चाहिए, ताकि टीम इंडिया सभंल जाए।

Ad

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हार भी जाती है, तब भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत ने ग्रुप-1 में दो में से दो मैच जीते हैं और टीम का नेट रन रेट भी काफी बढ़िया है। इसी वजह से टीम के सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का है। इसी वजह से अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो फिर उनके लिए नॉकआउट मैचों में यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके पीछे की वजह क्या है, हम आपको बता देते हैं।

Ad

सेमीफाइनल से पहले हार का झटका है टीम इंडिया के लिए जरूरी

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के साथ जो कुछ हुआ था, उसे देखकर यही टीम के लिए सही रहेगा कि नॉक आउट मैच से पहले ही बड़ा झटका लग जाए। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार मैच जीते थे और फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले कम से कम एक मैच हारना जरुरी है, ताकि टीम की कमजोरियों के बारे में पता लग सके।

जब टीम लगातार जीत हासिल करती है तो फिर टीम की कमियां छुप जाती हैं। वहीं मैच हारने पर कई सारी कमियां उजागर हो जाती हैं। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारती है तो फिर टीम में जो कमियां हैं, उसे सेमीफाइनल और फाइनल से पहले दूर किया जा सकता है। इसका फायदा टीम को नॉकआउट मैचों में मिल सकता है। वैसे भी इस मैच में हारने का असर भारतीय टीम के ऊपर ज्यादा पड़ने वाला नहीं है। टीम की जगह सेमीफाइनल में लगभग कंफर्म ही है। इसी वजह से भारत का एक मैच हारना जरुरी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications