Indian Team Semi-Final Match vs England : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में लगभग जगह बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है या फिर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो फिर अधिकारिक तौर पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। वहीं दूसरी तरफ ग्रुप-2 से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
कुल मिलाकर ग्रुप-2 से अभी तक दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जबकि ग्रुप-1 में अधिकारिक तौर पर कोई भी टीम अभी तक सेमी में नहीं गई है। हालांकि ग्रुप-1 से टीम इंडिया का अंतिम-4 में जाना तकरीबन तय है। ऐसे में भारतीय फैंस के मन में सवाल यह है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल में किससे सामना होगा। हम आपको इस बारे में बताते हैं कि भारत की टीम फाइनल में जाने के लिए किस टीम से टक्कर लेगी।
भारत और इंग्लैंड की होगी सेमीफाइनल में टक्कर
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो फिर वो अपने ग्रुप में टॉप पर रहेंगे। वहीं अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द भी हो जाता है, तब भी टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रहेगी। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से होगा, जो अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर रही। दरअसल ये पहले से ही तय था कि ग्रुप-1 की टॉप टीम का सामना ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा और ग्रुप-2 की टॉप टीम का सामना ग्रुप-1 में रहने वाली टीम से होगा।
अगर ग्रुप-1 से भारत ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो फिर भारत का सामना इंग्लैंड से और दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। कुल मिलाकर सेमीफाइनल में बड़ी टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद है।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा और इसके बाद 28 जून को फाइनल भी है। इंग्लैंड ने पिछली बार सेमीफाइनल में ही टीम इंडिया को हराया था। भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।