IND vs BAN Match Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो आज यानी 19 फरवरी से हो चुकी है लेकिन भारत को अपना पहला मैच गुरुवार (20 फरवरी) को खेलना है। टीम इंडिया की अपने पहले मैच में टक्कर बांग्लादेश से है। ये दोनों ही टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिसमें भारत, बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी शामिल है। भारत और बांग्लादेश मैच में ज्यादातर लोगों को यही मानना है कि रोहित शर्मा की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, क्योंकि उसका वनडे रिकॉर्ड इस विरोधी टीम के खिलाफ काफी शानदार है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए 41 वनडे मैचों में से 31 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 8 में हार का सामना किया है। वहीं 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। ऐसे में साफ तौर पर भारत का पलड़ा भारी नजर आ रह है लेकिन हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं कि क्योंकि टीम इंडिया को बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में हल्का नहीं आंकना चाहिए।
3. उलटफेर करने में माहिर
बांग्लादेश को अक्सर उन टीमों में शामिल किया जाता है, जो बड़े टूर्नामेंट में कई बार प्रमुख टीमों का खेल बिगाड़ चुकी हैं। साल 2007 का वनडे वर्ल्ड कप आज भी सबको याद है, जिसमें बांग्ला टाइगर्स ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया था और बाद इसका खामियाजा टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर होकर भुगतना पड़ा था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को चीजें हल्के में नहीं लेनी चाहिए।
2. संतुलित स्क्वाड
बांग्लादेश की टीम को लेकर अक्सर यह कहा जाता रहा है कि वे अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा ही निर्भर रहते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। बांग्लादेश ने अपनी टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर धमाल मचा सकते हैं।
1. पिछले 5 वनडे में भारत के मुकाबले बांग्लादेश का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अगर पिछले 5 वनडे मैचों में नजर डाली जाए तो इसमें टीम इंडिया को निराशा होना पड़ेगा। दरअसल, इन मैचों में से 3 बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं, जबकि 2 में भारत को जीत मिली है। ऐसे में बांग्लादेश के अंदर भारत को हराने का आत्मविश्वास जरूर होगा।