India vs Bangladesh Champions Trophy Match : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से है। बांग्लादेश ही वो आखिरी टीम है जिसे भारतीय टीम ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में हराया था। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इस बार भी पलड़ा वैसे तो इंडियन टीम का ही भारी है। हालांकि अपना दिन होने पर बांग्लादेश की टीम भी पलटवार कर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को काफी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। उन्हें बांग्लादेश को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना होगा और कुछ गलतियों से बचना होगा।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़ी गलतियां कौन-कौन सी हैं जिसे भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं करनी चाहिए।
3.टॉस जीतकर पहले बैटिंग
टीम इंडिया को चाहिए कि वो दुबई में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने की गलती ना करें। इसकी वजह यह है कि दुबई में ओस काफी ज्यादा पड़ती है और हाल ही में वहां पर बरसात भी हुई है। अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और अगर ओस पड़ गई तो फिर स्पिनर्स के लिए रात में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं बरसात होने पर भी बाद में बॉलिंग करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में भारत को चाहिए कि वो टॉस जीतकर पहले फील्डिंग ही करें।
2.प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा फेबरदल
टीम इंडिया को चाहिए कि इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत ज्यादा फेरबदल ना करें। जिस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था उनको ही खिलाएं और बहुत ज्यादा प्रयोग करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अभी से तय कर लें कि पाकिस्तान के खिलाफ कौन सी टीम खेलने वाली है। उसी टीम को यहां पर भी मौका दें ताकि खिलाड़ी पूरी तरह से दुबई के कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढाल सकें।
1.बैटिंग ऑर्डर में बहुत ज्यादा बदलाव
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बैटिंग ऑर्डर में काफी फेरबदल किए गए थे। हालांकि वो द्विपक्षीय सीरीज थी और वहां पर कोई दबाव नहीं था। अब टीम आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है और एक भी मैच हारने पर टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है। इसी वजह से यहां पर एक सेटल बैटिंग ऑर्डर ही खिलाना चाहिए और बहुत ज्यादा फेरबदल करने की जरूरत नहीं है।