Indian Team Big Mistakes : भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। इसका मतलब कि अब चैंपियंस ट्रॉफी में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसी वजह से हर एक टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। अगर टीम इंडिया की बात करें तो भारत के पास इस बार कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर भारत के पास हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया के अंदर जरूर कुछ खामियां हैं।
हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की वो तीन बड़ी गलती कौन-कौन सी हैं जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का सपना टूट सकता है।
3.टीम में बहुत ज्यादा स्पिनर्स का चयन करना
इस बार भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड में कुल मिलाकर पांच स्पिनर्स का चयन किया है। वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर का चयन टीम में किया गया है। अपनी बैटिंग को मजबूत करने के लिए भारत ने काफी स्पिनर्स स्क्वाड में शामिल कर लिए जो सही रणनीति नहीं कही जा सकती है। अगर पिच से टर्न नहीं मिला तो फिर भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वैसे भी दुबई में गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं होती है।
2.विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को ज्यादा मौके
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान केएल राहुल को ही लगातार मौके दिए गए। हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल ही टीम के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं। यह गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है। क्योंकि केएल राहुल कई बार मिडिल ऑर्डर में काफी स्लो खेलने लगते हैं। टीम को जिस तेजी की जरूरत होती है वो तेजी वो नहीं दे पाते हैं। यहां पर पंत को ज्यादा मौके दिए जाने की जरूरत है।
1.जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज ना करना
भारत ने सबसे बड़ी गलती जसप्रीत बुमराह को लेकर की है। उनके वर्कलोड को मैनेज नहीं किया गया और इसी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगातार खिलाया गया था। वो विकेट चटका रहे थे तो सबसे ज्यादा गेंदबाजी भी उनसे ही कराई गई थी। नतीजा यह हुआ कि बुमराह इंजरी का शिकार होकर चैंपियंस ट्रॉफी से ही बाहर हो गए। इसका बड़ा खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है।