Sanjay Bangar Picks Team India Playing 11 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बांगर ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने अपनी इस टीम में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। आपको बताते हैं कि संजय बांगर की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
संजय बांगर ने अपना टॉप ऑर्डर वही रखा है जो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेलता नजर आया था। सलामी बल्लेबाजी की भूमिका में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आएंगे। जबकि तीसरे पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और चौथे पायदान पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे। अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में काफी दमदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की हो गई है।
इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर संजय बांगर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल का चयन किया है। उन्होंने ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। बांगर का मानना है कि केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वो नई बॉल से भी खेलने में सक्षम हैं। इसी वजह से पंत की बजाय उन्होंने केएल का चयन अपनी टीम में किया है।
बांगर ने ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का चयन किया है।जबकि कुलदीप यादव को भी चुना है। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का चयन किया है। मोहम्मद शमी को संजय बांगर ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजय बांगर की प्लेइंग इलेवन कैसी है।
Champions Trophy के लिए संजय बांगर की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।
आपको बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी।