Parthiv Patel Picks Team India Playing 11: इंग्लैंड सीरीज के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी पर हैं। टीम इंडिया 15 फरवरी को दुबई के लिए उड़ान भरेगी, जहां पर 20 फरवरी को टीम अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किसे मौका मिल सकता है और किसे ड्रॉप किया जा सकता है। इसी कड़ी में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम से दो प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पार्थिव पटेल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जो बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में खेले थे, उनको ही पार्थिव पटेल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर किया शामिल
हालांकि पार्थिव ने सबसे बड़ा बदलाव विकेटकीपिंग में किया है। उन्होंने केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर साफ कह चुके हैं कि केएल राहुल ही टीम इंडिया की फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं। इसके बावजूद पार्थिव ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत का चयन किया है। उनका मानना है कि प्लेइंग इलेवन में पंत की जगह बनती है।
इसके बाद पार्थिव पटेल ने ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का चयन किया है। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती का चयन अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं किया है। जबकि कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रूप में दो तेज गेंदबाजों का चयन किया है। पार्थिव पटेल ने अपनी प्लेइंग इलेवन से हर्षित राणा को ड्रॉप कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पार्थिव पटेल की भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।