Create

IND vs BAN: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टी20 सीरीज के बाद टीम से बाहर किया जा सकता है

टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा

#2 क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या

विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से क्रुणाल पांड्या ने टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था। हालांकि उस दौरे के बाद से अब यह लग रहा है कि क्रुणाल पांड्या अपनी फॉर्म से दूर जा रहे हैं।

मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में बल्ले से जरूर कुछ योगदान दिया था लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 8 के इकॉनमी रेट से कुल 32 रन लुटाए थे। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने बिना एक भी विकेट लिए 2 ओवर में 17 रन लुटाए। उनके लगातार गिरते प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

PREV 2 / 3 NEXT

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment