#2 क्रुणाल पांड्या
![à¤à¥à¤°à¥à¤£à¤¾à¤² पाà¤à¤¡à¥à¤¯à¤¾](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/c31f9-15732319415667-800.jpg 1920w)
विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से क्रुणाल पांड्या ने टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया था। हालांकि उस दौरे के बाद से अब यह लग रहा है कि क्रुणाल पांड्या अपनी फॉर्म से दूर जा रहे हैं।
मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में बल्ले से जरूर कुछ योगदान दिया था लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 8 के इकॉनमी रेट से कुल 32 रन लुटाए थे। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने बिना एक भी विकेट लिए 2 ओवर में 17 रन लुटाए। उनके लगातार गिरते प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।