भारतीय टीम ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को आसानी से महज 3 दिनों में ही पारी और 130 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 150 रन ही बना पाई थी। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 493/6 रनों का विशाल स्कोर बनाया और पारी घोषित कर दी।
दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की टीम संघर्ष करती हुई नजर आई। भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने का माद्दा नहीं दिखा सका। अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने जरुर 64 रनों की पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और पूरी टीम 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से भारतीय टीम को एक शानदार जीत मिली। मयंक अग्रवाल को उनकी 243 रनों की मैराथन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट में बने सभी प्रमुख आँकड़ों पर एक नज़र
आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस जीत के 3 प्रमुख कारण क्या रहे:
बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन:
भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। रोहित ने 6 रन बनाए और कोहली खाता भी नहीं खोल सके। इसके बावजूद बाकी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
मयंक अग्रवाल ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 190 रनों की शानदार साझेदारी की। रहाणे ने 86, चेतेश्वर पुजारा ने 54 और निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने अकेले 330 गेंद पर 28 चौके और 8 छक्के की मदद से 243 रन बनाए। इसी वजह से भारतीय टीम एक विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही और बढ़ी बढ़त हासिल की।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं