विकेटकीपिंग क्षमता
ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग क्षमता और उनका शॉट सेलेक्शन शुरू से ही सवालों के घेरे में रहा है। यही नहीं, पंत डीआरएस के मामले में भी अपने कप्तान की ज्यादा कुछ मदद नहीं कर पाते हैं। वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं और वह एक विकेटकीपर के रूप में भी पंत से बेहतर हैं। ऐसे में सैमसन को वरीयता देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
एक अच्छी प्रतिस्पर्धा
अभी तक पंत को ही महेंद्र सिंह धोनी का भावी उत्तराधिकारी माना जा रहा था। ऐसे में पंत के लिए टीम में जगह को लेकर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी। उनके बल्लेबाजी के दौरान लापरवाही भरे रवैये के पीछे यह भी बड़ा कारण हो सकता है। ऐसे में अगर सैमसन को टीम में शामिल किया जाता है तो यह टीम में एक अच्छी प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाएगा, जो टीम और दोनों खिलाड़ियों के हित में होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।