IND vs BAN : आकाश दीप ने दो गेंद पर दो बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड, मुश्किल में बांग्लादेश

आकाश दीप ने की काफी जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - BCCI.TV)
आकाश दीप ने की काफी जबरदस्त गेंदबाजी (Photo Credit - BCCI.TV)

India vs Bangladesh, 1st Test Day 2 Lunch Time Score : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे यह काफी रोमांचक भी होता जा रहा है। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया के सबसे मेन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिला दी। उन्होंने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को महज 2 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आकाश दीप ने दो गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया।

Ad

भारतीय टीम ने इससे पहले अपने कल के स्कोर 339/6 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को जल्द ही सातवां झटका भी लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा 343 रन के स्कोर पर चलते बने। वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। जडेजा ने 124 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली।

हसन महमूद ने 5 विकेट लेकर भारतीय पारी को समेटा

इसके बाद भारत का आठवां विकेट आकाश दीप के रूप में गिरा। उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट जरूर लगाए लेकिन 30 गेंद पर 4 चौके की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 9वें विकेट के रूप में रविचंद्रन अश्विन आउट हुए। उन्होंने 133 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह आउट हुए जिन्होंने 7 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और 3 विकेट तस्कीन अहमद को मिला।

आकाश दीप ने चटकाए 2 गेंद पर 2 विकेट

इसके बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम महज 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जाकिर हसन और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन लंच से ठीक से पहले आकाश दीप ने दो गेंद पर लगातार दो खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने सबसे पहले जाकिर हसन को बोल्ड किया और इसके बाद मोमिनुल हक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इस तरह लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 26/3 है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications