भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले दिल्ली में इस वक्त वायु प्रदूषण से सबका बुरा हाल है और बांग्लादेश के खिलाड़ी मास्क पहनकर प्रैक्टिस करते नजर आए। वहीं टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने इस पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदूषण से दिक्कतें जरुर हैं लेकिन हमें कोई शिकायत नहीं है।
मीडिया से बातचीत करते हुए डोमिंगो ने कहा कि हमें पता है कि पिछली बार श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को यहां पर प्रदूषण की वजह से काफी दिक्कतें हुई थीं। लेकिन बांग्लादेश में भी थोड़ा बहुत पॉल्यूशन होता है इसलिए हमें अचानक से दूसरे देशों की तरह ज्यादा दिक्कतें नहीं हुईं। सभी खिलाड़ी मैच पर ध्यान दे रहे हैं और हमने इसको लेकर कोई शिकायत नहीं की है। जैसे-जैसे थोड़ा पॉल्यूशन कम हुआ खिलाड़ियों ने अपने मास्क निकाले केवल विट्टोरी और नॉन बांग्लादेशी सपोर्ट स्टाफ को छोड़कर। उन्होंने कहा कि केवल 2-3 घंटे की बात है, इसलिए ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी।
ये भी पढ़ें:प्रदूषण के बाद भी भारत-बांग्लादेश मैच दिल्ली में ही होगा- सौरव गांगुली
आपको बता दें कि दिल्ली का प्रदूषण इस वक्त सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तो दिल्ली में किसी भी मैच के आयोजन पर पाबंदी की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जब तक हालात सुधर नहीं जाते हैं तब तक किसी भी तरह का मैच दिल्ली में नहीं होना चाहिए, क्योंकि मैच से बड़ा लोगों का स्वास्थ्य है।
वहीं इस मैच को कहीं और शिफ्ट करने की भी बात चल रही थी लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए अब बहुत देर हो चुकी है और मैच दिल्ली में ही खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।