Fans reacts on Shivam Dube and Sanju Samson: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के मैचों का रोमांच जारी है और आज भारतीय टीम एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है। बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग XI में तस्कीन अहमद की जगह जाकिर अली को मौका दिया है, जबकि भारत ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसी वजह से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे शिवम दुबे की जगह बरकरार है, जबकि संजू सैमसन को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ा है।
शिवम दुबे को आईपीएल 2024 में अपनी शानदार फॉर्म और स्पिनरों के खिलाफ बड़ी हिट लगाने की क्षमता की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिला था लेकिन उन्होंने अभी तक पूरी तरह से निराश किया है। शिवम ने अभी तक चार पारियों में 22 की औसत से सिर्फ 44 रन बनाए हैं, जिसमें से 31 रन यूएसए के खिलाफ ग्रुप मैच में आए थे। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 83.01 का है, जो दर्शाता है कि वह बड़े हिट भी नहीं लगा पा रहे हैं।
दूसरी तरफ, संजू सैमसन ने आईपीएल के 17वें सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इसी वजह से उनका चयन भी हुआ था लेकिन वह लगातार नजरअंदाज किए जा रहे हैं और उन्हें अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। संजू को मौका ना मिलने से फैंस काफी निराश हैं और अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं कि उन्हें मौका क्यों नहीं मिल रहा है।
आइये नजर डालते हैं शिवम दुबे को फिर से मौका मिलने और संजू सैमसन को नजरअंदाज किए जाने को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर
(नहीं, नहीं, फिर से कोई अच्छी ख़बर नहीं है यार! एक बार फिर संजू सैमसन को नजरअंदाज किया गया है और शिवम दुबे को फिर से मौका दिया गया है। संजू सैमसन बनना बिल्कुल भी आसान नहीं है।)
(मुझे ईमानदारी से नहीं पता कि रोहित शर्मा शिवम दुबे में क्या देखते हैं)
(संजू सैमसन आज भी नहीं खेलेंगे, शिवम दुबे फिर क्यों?)
(शिवम दुबे अभी भी क्यों खेल रहे हैं? क्या यह संजू सैमसन को बाहर रखने का एक तरीका है?)
आज के मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।